बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है। हालांकि एयर क्वालिटी इंडेक्स अब गिरावट के बाद 292 पर पहुंच गया है, लेकिन हवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। प्रदूषण के चलते लोगों को सांस नहीं मिल पा रहा है। सीपीसीबी की रिपोर्ट में एक्यूआई ओरेंज जोन में पहुंच गया है। इस स्तर पर अधिक समय तक बाहर रहने से स्वास्थ्य प्रभावित होने का खतरा बना रहता है। सड़कों पर उड़ रही धूल-धुआं के चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। हवा में जहरीले कण घुलने के कारण लोग ठीक से सांस नहीं ले पा रहे हैं। लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। पिछले कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन के साथ 300 के पार बना हुआ था। अब शुक्रवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में एक्यूआई गिरकर 292 पर पहुंच गया है। हालांकि प्रदूषण का यह स्तर भी सेहत के लि...