रांची, दिसम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। वायु प्रदूषण अब केवल स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या नहीं रह गया है, बल्कि यह आम लोगों की रोजमर्रा की आर्थिक व्यवस्था को भी लगातार कमजोर कर रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि स्थानीय अनुभवों से स्पष्ट हो रहा है कि प्रदूषण का असर लोगों की आमदनी, खर्च और जीवनशैली तीनों पर पड़ रहा है। एक औसत शहरी परिवार को प्रदूषण के चलते हर महीने करीब 2,500 से 6,000 रुपए तक का अतिरिक्त आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार सबसे बड़ा असर आय में कटौती के रूप में सामने आ रहा है। निर्माण कार्य, खनन, सड़क किनारे काम करने वाले मजदूर, सड़कों पर दुकान लगाने वालों और असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक सांस, आंखों में जलन, एलर्जी और लगातार खांसी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन बीमारियों के कारण वे हर महीने औसतन तीन से सात दिन...