गाज़ियाबाद, अक्टूबर 29 -- ट्रांस हिंडन। मौसम की वजह से एक दिन हल्का सुधार होता है और अगले दिन उल्लंघन के कारण हवा और खराब हो जाती है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। दो दिन के सुधार के बाद बुधवार को एक्यूआई बढ़कर 266 पहुंच गया। वसुंधरा की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। ग्रैप का पालन कराने में विभाग नाकाम हो रहे हैं, जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। तापमान में धीरे-धीरे गिरावट के साथ शहर में स्मॉग बढ़ रहा है। धुंध पड़ने के चलते प्रदूषण के कण अब ठहरे हुए हैं। हवा की गति थोड़ी बढ़ी थी तो सोमवार व मंगलवार को एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन बुधवार को यह फिर से बढ़ गया। गाजियाबाद का एक्यूआई 266 रहा, जो एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हापुड़ से अधिक था। वसुंधरा की वायु गुणवत्ता में सबसे ज्यादा गिरावट हुई और यह बेहद खराब श्रेणी...