बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- खुर्जा तहसील क्षेत्र के अगवाल फ्लाईओवर के निकट एक फैक्ट्री से उठ रहे धुंआ को देख एसडीएम सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने जांच की। साथ ही प्रदूषण और अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं मिलने पर फक्ट्री की मशीनों को सील कर दिया। एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडेय ने बताया कि लेखपाल विश्वेंद्र भाटी द्वारा क्षेत्र में सर्वे के दौरान अगवाल फ्लाईओवर के निकट धुंआ उठता देखा। जिसके बाद जांच की गई। प्रदूषण विभाग से क्षेत्रीय अधिकारी विमल, जेई सतेंद्र, विद्युत विभाग से एसडीओ अविनाश, जीएसटी विभाग से डिप्टी कमिश्नर जयंत कुमार सिंह के साथ वहां पहुंच गए। जहां पर उन्होंने जांच की। जिसमें मालूम हुआ कि फैक्ट्री के प्रदूषण विभाग और अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं है। जिस पर प्रदूषण विभाग टीम ने फैक्ट्री की सभी मशीनों को सील कर दिया। इसके साथ ही वहा...