कानपुर, जनवरी 21 -- कानपुर। रविवार से लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण में बुधवार को सुधार हुआ। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 135 पर पहुंच गया। यह यलो जोन में आता है और प्रदूषण की दृष्टि से अच्छा नहीं माना जाता है। नगर के तीनों सेंटरों के एक्यूआई भी यलो जोन में रहे। नेहरू नगर सेंटर का एक्यूआई 137, किदवई नगर का 135 और एनएसआई कल्याणपुर का 128 रहा। यहां धूल-धुआं के कणों की अधिकतम संख्या 353 माइक्रॉन प्रति घनमीटर और पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 233 माइक्रॉन प्रति घनमीटर रही। कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 78 पीपीबी रही। एनएसआई सेंटर पर कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 90 पीपीबी रही। वहीं किदवई नगर सेंटर पर धूल-धुएं के बेहद बारीक कणों की अधिकतम संख्या 306 माइक्रॉन प्रति घनमीटर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...