जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई में प्रदीप साव की हत्या मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को और मजबूत करने में जुट गई है। पूछताछ में हत्या की कहानी स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से जब्त किए गए खून से सने कपड़ों और चापड़ को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने का निर्णय लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कपड़ों और हथियार पर मौजूद रक्त के धब्बों और ऊतक के अंशों की जांच से यह पुष्टि करने में मदद मिलेगी कि हमला किस क्रम में हुआ और इसमें कितने लोगों की सक्रिय भूमिका थी। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के बयान, घटनास्थल के साक्ष्य और मेडिकल रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा, जिससे केस और मजबूत होगा। गिरफ्तार कुंदन सिंह उर्फ पोलियो, ललित सिंह उर्फ लुधु, रवि उरांव उर्फ लाला, शिब...