सीहोर, अगस्त 6 -- मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम के लिए बुधवार का दिन भी अच्छा नहीं गुजरा, इस दौरान आज यहां 3 लोगों की मौत हो गई। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को भगदड़ में दो महिलाओं की जान चली गई थी। हालांकि बुधवार को हुई तीन लोगों की मौत की वजह घबराहट और चक्कर आने के साथ हार्ट अटैक को बताई जा रही है। इस तरह बीते दो दिनों में कुबेरेश्वर धाम में कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुधवार को भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने देशभर से करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचे। उधर बुधवार को कुबेरेश्वर धाम में जिन तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनकी पहचान चतुर सिंह (50 वर्ष) पिता भूरा...