उत्तरकाशी, दिसम्बर 18 -- मोरी विकासखंड के कुकरेड़ा गांव निवासी प्रदीप बरसियाटा और भंकवाड़ मोरी निवासी सब्बल सिंह को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रतिष्ठित ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से नवाजे जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी व्यक्त की है। गत मंगलवार को व्रज कला केंद्र व्रजधाम मथुरा यूपी स्थित ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से चयनित विशिष्ट व्यक्तियों को डॉक्टर की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। समारोह में जिले के प्रदीप बरसियाटा और सब्बल सिंह को प्रतिष्ठित ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रदीप ने बताया कि यह सम्मान क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे निरंतर प्रयासों को लेकर मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...