बगहा, सितम्बर 11 -- मैनाटाड़,एक प्रतिनिधि । नेपाल में विरोध प्रदर्शन व हिंसा को लेकर इंडो नेपाल बार्डर पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने मंगलवार की शाम में पुरूषोत्तमपुर ,मैनाटाड़,इनरवा आदि सीमावर्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इनरवा में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी, डीएसपी जयप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, मैनाटाड़ थानाध्यक्ष शंभूशरण गुप्ता, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी, इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को नेपाल की स्थिति देखते हुये सीमा पर कड़ी निगाहबानी करने का निर्देश दिया।साथ ही कहा कि गृह मंत्रालय से जारी दिशा निर्देश का अक्षरश: पालन होना चाहिए।सीमा की सुरक्षा के साथ साथ नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि ...