लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- नेशनल हेराल्ड, मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय के घेराव प्रदर्शन का ऐलान किया। कांग्रेस नेता भाजपा कार्यालय पर पहुंचते इससे पहले ही कार्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात हो गया। करीब 50 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया गया। उधर भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेसियों के घेराव की खबर पाकर भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी कार्यालय के बाहर आ गए और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आमने-सामने आने से पुलिस भी अलर्ट रही। काफी देर तक दोनो पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस नेता व पदाधिकारी पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में देवकली रोड स्थित एक मैरिज लॉन परिसर में एकत्र हु...