वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। विस्तारित नगर क्षेत्र के विद्यालयों के समायोजन की काउंसिलिंग का शिक्षकों ने सोमवार को विरोध किया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ एवं महिला शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यलय के समक्ष पूरे दिन जमे रहे। समायोजन के लिए काउंसिलिंग का समय सुबह दस से शाम पांच बजे तक निर्धारित था। शिक्षकों के बहिष्कार के कारण काउंसिलिंग नहीं हुई। विरोध कर रहे शिक्षकों का कहना है कि समायोजन के लिए जो सूची बनाई गई है वह त्रुटिपूर्ण है। विद्यालयों के संतृप्तिकरण के मूल उद्देश्य की अनदेखी की जा रही है। शिक्षामित्रों के सहारे चल रहे विद्यालयों को सूची में शामिल नहीं करने को आधार बनाकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे शैलेंद्र विक्रम सि...