भभुआ, अगस्त 26 -- कैमूर के भभुआ, चांद, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर अंचल के 93 मौजा में एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है भूमि अधिग्रहित जमीन का 1.40 करोड़ रुपए प्रति एकड़ की मांग कर रहे किसान मध्यस्थता कोर्ट ने दोगुना दाम देने का दिया निर्देश, शिविर में लेंगे आवेदन किसानों को मुआवजा देने के लिए 55 गांवों में 27 से लगेगा विशेष शिविर (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भारत माला परियोजना के तहत कैमूर में बनने वाली एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजा की मांग को पटना में सोमवार को प्रदर्शन कर किसान मंगलवार को कैमूर लौट आए हैं। अब किसान नेता मांगें पूरी नहीं होने पर आगे की रणनीति तैयार करेंगे। किसान संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पांडेय ने बताया कि प्रदर्शन में संयुक्त किसान मोर्चा के बक्सर सांसद सुधाकर सि...