चंदौली, सितम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। बाल विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर में आयोजित संकुल स्तरीय विज्ञान प्रश्न मंच और प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता में विद्या भारती के काशी संकुल के नौ विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। किशोर और शिशु वर्ग के बच्चों ने मॉडल के माध्यम से विज्ञान की बारीकियों का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की शु़रूआत मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक विकास चौधरी और संकुल प्रमुख दिवाकर पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित, मां सरस्वती, मां भारती और ऊॅ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस मौके पर प्रबंधक विकास चौधरी ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। ऐसे में छात्रों में वैज्ञानिक समझ को विकसित करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। विद्या भारती की ओर संकुल ...