बांदा, दिसम्बर 22 -- बदौसा। कस्बे के दीनानाथ पांडेय शिक्षा निकेतन में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा के पात्र बने। प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक डा. विजय पांडेय ने किया। शिक्षा निकेतन में नन्हे वैज्ञानिकों ने बनाए मॉडलों के जरिये अपनी-अपनी विधायें प्रदर्शित कीं। इस पर अभिभावकों सहित अतिथियों ने उनकी प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और छात्र-छात्राओं का विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के उद्देश्य से वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभागी बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कक्षा पांच से आठ तक के छात्र /छात्राओं ने अलग-...