हाथरस, दिसम्बर 30 -- सिकंदराराऊ। ईदगाह रोड पर लगने वाली हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों की छुट्टी होते ही भीड उमड़ने लगी है जिसको लेकर सोमवार को प्रदर्शनी में लोगों की भारी भीड़ के चलते दुकानदारों के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले महिलाओ बच्चों ने जमकर खरीदारी करते हुए मनोरंजन किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में महिला व पुरुष पुलिस बल मौजूद है। जानकारी के अनुसार ईदगाह रोड पर लगने वाली प्रदर्शनी 7 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी थी। लेकिन क्षेत्रीय लोगों के पर्याप्त मात्रा में प्रदर्शनी में नहीं आने के कारण ठेकेदार तथा दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी व्याप्त थी। वहीं रविवार से हिंदू मुस्लिम एकता प्रदर्शनी में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जमकर उमरी भीड को लेकर प्रदर्शनी में मौजूद ...