गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- - रोजबेल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई विचार गोष्ठी और प्रदर्शनी गाजियाबाद, संवाददाता। विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विचार गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों साहिबजादों के बलिदान को याद किया और प्रदर्शनी में उनकी वीरता और शौर्य को दिखाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग और कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने किया। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास शहादत से भरा है। उन्होंने अपनी शहादत से यह संदेश दिया कि अत्याचार, अधर्म और अन्याय के आगे कभी भी झुकना नहीं चाहिए। भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि आज धर्म और मानवता सिख गुरुओं और चारों साहिबजादों के बलिदान के कारण ही जिंदा है। कार्यक्रम के संयोजक सचिन डेढ़ा ने बताया कि...