गंगापार, सितम्बर 14 -- क्षेत्र के बीदा गांव स्थित डॉ गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय में सोर्स ऑफ़ लॉ इंडियन कस्टम्स एंड वैल्यू विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति पीके गिरि हाईकोर्ट इलाहाबाद,अभिषेक श्रीवास्तव चीफ स्टैंडिंग काउंसिल हाईकोर्ट इलाहाबाद व विशिष्ठ अतिथ के रूप में प्रो एमपी तिवारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अखिलेश तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गिरि ने कहा कि भारतीय कस्टम और मूल्य से संबंधित कानून का प्राथमिक स्रोत प्रथा है, जिसे कानूनी प्रणालियों के विकास से पहले समाज में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता था। प्रथाओं, समय के साथ अपनाई गई मान्य परंपराओं और रीति-रिवाजों से उत्पन्न होती हैं। न्यायालय द्वारा उनकी पहचान और कार्यान्वयन किया जाता है। क...