मुंगेर, अक्टूबर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर मुंगेर जिलान्तर्गत तीनों विधानसभा तारापुर, मुंगेर तथा जमालपुर के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के साथ शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी की निखिल धनराज की अध्यक्षता में ईवीएम के प्रथम रेंडमाईजेशन संबंधित बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट संवाद कक्ष में किया गया। आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार प्रथम स्तर की जांच में सही पाई गई ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों को विधानसभा वार आवंटित किया गया। प्रथम रेंडमाईजेशन के दौरान राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें बहुजन समाज पार्टी के कृष्णानंद राउत, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के अमैया कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस के मो. अकरम परवेज, जनता दल (यू) के विमलेंद...