सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक एवं परास्नातक स्तर प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 2025-26 के परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब तक 160 डिग्री कॉलेजों के 4565 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म नहीं भरा है। सिद्धार्थ विवि के परीक्षा नियंत्रक दीनानाथ यादव ने बताया कि अब परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि एक जनवरी निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय से संबद्ध कई महाविद्यालयों द्वारा अभी तक परीक्षा आवेदन एवं शुल्क जमा न किए जाने के कारण छात्रों की संख्या भी अपूर्ण पाई गई, जिसके मद्देनजर तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवि ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे छात्र संख्या के अनुरूप सूची संलग्न कर समय रहते परीक्षा आवेद...