पटना, जून 15 -- पटना विवि की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थयों की दाखिला प्रक्रिया जारी है। प्रथम मेधा सूची में शामिल विद्यार्थियों के लिए काउंसिलिंग सह नामांकन प्रक्रिया सोमवार तक जारी रहेगी। नियमित पाठ्यक्रम के प्रथम मेधा सूची में विभिन्न कॉलेजों के अलग-अलग विषयों में नामांकन के लिए कुल 3443 आवेदकों का चयन किया गया है। जिसमें से अबतक 1195 विद्यार्थियों ने ही विभिन्न कॉलेजों में नामांकन लिया है। जिन आवेदकों का मेधा सूची में नाम है वे अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर देख सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...