आगरा, जनवरी 14 -- दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 16 से 18 जनवरी तक प्रथम भारत कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा प्रतिभाग करेंगे। वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में सीनियर पूमसे वर्ग में पदक जीतने के लिए जोर आजमाइश करेंगे। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही पंकज शर्मा ने उज्जैन में हुई महाकाल ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत आगरा का नाम रोशन किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...