पूर्णिया, मई 31 -- केनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत चम्पानगर में कुल 13 वार्ड में प्रथम फेज में 426 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिया गया। लाभुकों को आवास निर्माण के लिए कार्यादेश भी दे दिया गया। कार्यादेश पत्र वितरण में मुख्य पार्षद मधू देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मनीषा कुमारी, सीएलटीसी रवि रौशन एवं सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। कार्यादेश के साथ हीं सभी 426 लाभुकों के बैंक खाते में एक-एक लाख रुपए भी भेज दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने उपस्थित लाभुकों को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र (2.0) में दो बेडरूम, शौचालय, रसोईघर का निर्माण अनिवार्य है। मकान का क्षेत्रफल 30 वर्ग मीटर कम में नहीं होना चाहिए। आवास निर्माण के लिए केन्द्रांश तथा राज्यांश सहित दो लाख 50 हजार रुपए तीन किश्त में दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्...