दुमका, दिसम्बर 28 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला में शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2025 बेहतर साबित हुआ। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने सरकारी विद्यालयों में सुविधाओं को बेहतर करने के दिशा में पहल करते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में 20-25 साल से विभिन्न कोष में पड़े लाखों की राशि का उपयोग किए जाने का निर्णय लिया। सबसे पहले समीक्षा बैठक में विद्यालयवार वर्षो से बेकार के ही विद्यालय के विकास कोष व अन्य कोष में पड़े राशि की जानकारी लिया। जानकारी प्राप्त करने के बाद उपायुक्त ने दुमका शिक्षा सशक्तिकरण कार्यक्रम (प्रोजेक्ट दीप) की शुरूआत की। प्रथम फेज में छह प्रखंड के कुल 47 विद्यालयों में कुल 3 करोड़ 51 लाख 18 हजार 462 रुपए में से विभिन्न मद में 2 करोड़ 34 लाख 82 हजार 371 रुपए का प्राक्कलन तैयार किया है। शिक्षा विभाग की माने तो राज्य में यह पहला ...