देहरादून, दिसम्बर 25 -- देहरादून। देवभूमि काली सेना की ओर से आयोजित सनातन धर्म से जुड़ी प्रतियोगिता में रेनू ने प्रथम, भावना ने द्वितीय और आरुषि ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। गुरुवार को बालावाला के निजी वेडिंग प्वाइंट में शहीदी दिवस और तुलसी पूजन का कार्यक्रम मनाया गया। सेना के प्रदेश प्रमुख भूपेश जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। इसके बाद बच्चों से धर्म से जुड़े सवाल किए गए। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इसके बाद सभी बच्चों को रायपुर मेले ले जाया गया। इस अवसर पर अजय कप्तान, शैलेंद्र डोभाल, अजय नेगी, अनूप कप्तान, रीना रावत और माधुरी बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...