अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाईब्रेरी बनाने को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने किया। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 126 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाया जाना है, जिसकी सूची जिलाधिकारी की स्वीकृति उपरान्त निदेशालय पंचायती राज को भेज दी गयी है। उन्होंने बताया कि एनबीटी से क्रय करने के लिए प्रस्तावित पुस्तकों की सूची मुख्य विकास अधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देश के क्रम में पुस्तकों के चयन हेतु गठित समिति के सदस्य मुख्य कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने बताया कि सीडीओ ने सभी सदस्यों को प्रस्तावित सू...