औरंगाबाद, जनवरी 11 -- फार्मर रजिस्ट्री के प्रथम चरण के अंतिम दिन 6670 किसानों ने अपना निबंधन कराया। जिले के विभिन्न हिस्सों में फार्मर रजिस्ट्री के लिए शिविर का आयोजन किया गया। किसानों को डिजिटल पहचान से आच्छादित करने की दिशा में राज्य सरकार के द्वारा यह पहल की गई है। डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार जिले में फार्मर रजिस्ट्री- किसान की डिजिटल पहचान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों एवं अन्य सरकारी भवनों में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे। जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा रविवार को शिविर का निरीक्षण भी किया गया। संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए जा रहे हैं। बताया गया कि प्रथम चरण ...