मैनपुरी, जनवरी 25 -- शहर के देवी रोड बाईपास स्थित रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में पहुंची सीडीओ नेहा बंधु ने कहा कि किसी भी देश, प्रदेश और समाज की प्रगति वहां के नागरिकों की जागरूकता पर निर्भर करती है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए और प्रत्येक चुनाव में सक्रिय रूप से मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए। सीडीओ ने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की नींव को समझें और भविष्य में एक जिम्मेदार एवं जागरूक मतदाता बनें। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, जो भारतीय लोकतंत्र और निर्वाचन व्यवस्था की महत्ता को दर्शाता है। उन्होंने फर्स्ट पास्ट द पोस्ट प्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मत क...