प्रयागराज, जुलाई 12 -- 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' पौधरोपण अभियान के तहत प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में न्यूनतम 70 पौधे रोपे जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बच्चों की माता, दादी व नानी को विद्यालय में आमंत्रित कर उनके साथ पौधरोपण किया जाए। अभियान के तहत पौधरोपण के समय प्रत्येक छात्र-छात्रा की फोटो उनकी मां, नानी या दादी के साथ ली जाएगी तथा यह फोटो इको क्लब्स फॉ मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...