भभुआ, अगस्त 27 -- प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में राजस्व शिविर आज लगाया जाएगा भूमि दस्तावेज में सुधार और जमाबंदी पंजी जमा करने का होगा काम (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर लगाना शुरू किया गया है। गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में दो बार राजस्व शिविर लगाए जाएंगे, ताकि कोई रैयत इसके लाभ से वंचित नहीं रह सकें। इसकी जानकारी राजस्व कर्मचारी अनिल चौबे ने दी और बताया कि बुधवार को पहाड़िया पंचायत भवन पर राजस्व शिविर लगाया गया है, जिसमें किसानों के बीच बांटी गई जमाबंदी पंजी प्रति भरकर लिया जा रहा है। किसानों द्वारा अपनी जमीन के दस्तावेज के अनुसार प्रपत्र को सही-सही भरकर जमा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भगवानपुर में गुर...