झांसी, दिसम्बर 23 -- मंगलवार को आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त बिमल दुबे ने कानून के अलावा करेत्तर राजस्व समेत अन्य की बिन्दुवार समीक्षा की। निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब पात्र को योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा कि हर पात्र को लाभ मिले। मण्डलायुक्त ने निर्धनतम परिवारों का डोर-टू-डोर सत्यापन कराने के साथ ही श्रमिकों का पंजीकरण कराने तथा उनके बच्चों को चिन्हित कर श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जीरो पॉवर्टी अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की योजना के अन्तर्गत 90 दिन मजदूरी करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण कराये, जिससे उसके परिवार के सदस्यों को श्रम विभाग की योजना का पूर्ण लाभ मिल सकें। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, फसल बीमा, फार्मर रजिस्ट्री पर वि...