पाकुड़, सितम्बर 16 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड कार्यालय में सोमवार को 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने कहा कि अभियान के तहत प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सघन स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर 30 से 40 लोगों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम हेतु बैठक स्थल और बैठने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया। जिन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मीटिंग हॉल उपलब्ध है, वहां कुर्सी या दरी की व्यवस्था की जाएगी। जबकि जिन केंद्रों में हॉल नहीं है, वहाँ वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश द...