सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के चार विधानसभा के लिए पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। हालांकि संभावित प्रत्याशी द्वारा कागजातों की तैयारी की जाने लगी है। वही महिषी विधानसभा सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक व्यक्ति ने एनआर रसीद कटाया है। जिला पंचायत कार्यालय द्वारा महिषी विधानसभा का एनआर रसीद तथा सदर एसडीओ के नजारत कार्यालय द्वारा सहरसा और सोनवर्षा विधानसभा का एनआर रसीद दिया जाता है। जानकारी अनुसार सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए दस हजार तथा एससीएसटी अन्य प्रत्याशी के लिए पांच हजार राशि की रसीद नामांकन पत्र के साथ अनिवार्य है। वही नामांकन पत्र के अन्य कागजातों में बिजली बिल भी लगाने का प्रावधान है। जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रि...