सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- सीतामढ़ी, कार्यालय संवाददाता। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए व्यय पर प्रभावी अनुश्रवण के लिए कई निगरानी टीम का गठन किया गया है। उड़न दस्ता, स्टैटिक निगरानी दल, सहायक व्यय प्रेक्षक एकाउंटिंग टीम ,वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम जिले के सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग बनायी गयी है। सभी विधानसभा क्षेत्रवार उड़नदस्ता टीम अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और इस संबंध में प्राप्त शिकायतों के सभी मामलों पर अविलंब कार्रवाई करेंगे। साथ ही अभ्यर्थियों ,मतदाताओं को डराने -धमकाने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों जैसे शराब, हथियार एवं गोला बारूद तथा निर्वा...