नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारत की ओपनींग जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल को एक साथ आए हुए एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने शीर्ष क्रम में बेहद सफल जोड़ी बनाई है। इन दोनों ने गुरुवार, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की जिससे भारत ने यह मैच DLS से 53 रन से जीत कर वुमेंस वर्ल्ड कप के समेफाइनल में जगह पक्की की। पिछले साल दिसंबर में जोड़ी बनाने के बाद से यह उनकी सातवीं और 2025 में पांचवीं शतकीय साझेदारी थी। मंधाना के 95 गेंदों में 105 रन और रावल के 134 गेंदों में 122 रन की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर बनाया जो इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। इस जोड़ी ने अब तक 23 पारियों में 1,799 रन जोड़े हैं। रावल ने कहा कि उन दोनों ...