वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अयोध्या में भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रतिष्ठा द्वादशी पर नमामि गंगे की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर प्रभु श्रीरामलला की आरती उतारी गई । प्रभु श्री राम से समृद्धशाली, विकसित, आत्मनिर्भर और आरोग्य पूर्ण स्वस्थ भारत का आशीर्वाद मांगा गया । दो वर्ष पूर्व पौष महीने की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन ही अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में भगवान श्रीरामलला के चित्र लेकर काशी के पौराणिक ललिता घाट पर पूजन किया गया। माता की तरह हितकारिणी नदियों के निर्मलीकरण की प्रार्थना की गई। आरोग्य पूर्ण स्वस्थ भारत के लिए गुहार लगाई गई। गंगा सेवक राजेश शुक...