पाकुड़, दिसम्बर 27 -- पाकुड़। नगर थाना के सभागार कक्ष में नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार की अध्यक्षता में बैंक, सीएसपी कर्मी, ज्वेलरी दुकानदार व पेट्रोल पंप मालिक के साथ बैठक हुई। बैठक की शुरुआत में आए दिन हो रहे शहर में घटना दुर्घटना को लेकर चिंता जताई और कहा कि छोटे-बड़े जो भी प्रतिष्ठान हैं। सुरक्षा मानकों की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा, सायरन लगाने का निर्देश दिया तथा जहां गार्ड उपलब्ध नहीं है वहां गार्ड रखने के लिए अनुरोध किया। अगर बैंक से रकम निकासी अत्यधिक हो तो इसकी सूचना संबंधित थाने को जरूर दें ताकि आप रकम लेकर सुरक्षित तरीके से पुलिस की मदद से घर वापस लौट सकें। रास्ते में कोई अनहोनी ना हो इसकी सुरक्षा को लेकर पुलिस को इसकी सूचना जरूर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...