सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- रुन्नीसैदपुर। थाना क्षेत्र के सैदपुर-बेलसंड पथ पर रैनविशुनी-महिमपुर के बीच सरेह में मंगलवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने युवक ललित मंडल (40) को गोली मार दी। ललित महिन्दवारा थाना क्षेत्र की बरहेता पंचायत के वार्ड दो निवासी कुशेश्वर मंडल का पुत्र है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात सरोज राय के भाई राकेश राय गिरोह के शातिर इनामी मणिभूषण के पिता फेकू राय की हत्या के प्रतिशोध में गोली मारी गयी है। एक सप्ताह पूर्व ही वह हत्याकांड में जेल से बाहर आया था और बेलसंड स्थित ससुराल में रह रहा था। बदमाशों ने ललित को तीन गोली मारी है। दो गोली उसके सीने में फंसे रहने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने राकेश राय गिरोह के तीन श...