सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- पुपरी। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुपरी ऋषभ कुमार ने समय पर निराकरण प्रतिवेदन प्रस्तुत नही करने पर बोखड़ा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है। निर्धारित समय 22 सितंबर के भीतर स्वयं उपस्थित होकर पक्ष नही रखने पर आरोप पत्र गठित करने की चेतावनी दी है। आरोप पत्र गठित करने के लिए डीएम व बिहार प्रशासनिक मिशन सोसायटी पटना को पत्र भेजें जाने की बात कही गई है। जानकारी के मुताबिक पूजा देवी नाम की महिला ने थानाध्यक्ष बोखड़ा के विरुद्ध लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में परिवाद दायर कर न्याय की मांग की गई। महिला के द्वारा दायर परिवाद की सूचना विभिन्न माध्यमों से देने के साथ दूरभाष से थानाध्यक्ष को दी गई। किन्तु उक्त विषय में न तो उपस्थित हुए और नही तो निराकरण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। लिहाजा लोक शिकायत निवारण...