हिन्दुस्तान संवाद, अक्टूबर 25 -- यूपी के गोंडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां परसपुर थाना क्षेत्र निवासी व सेना के जवान ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। उसका वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता रहा। शादी का झांसा देकर उसने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाया। बाद में शादी करने से इनकार भी कर दिया। झांसा देने में उसने परिजनों की भी मदद ली। युवती की शिकायत पर रुधौली पुलिस ने आरोपित सैनिक और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुधौली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर दी है। युवती ने कहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उसकी इच्छा भारतीय सेना में भर्ती होने की है। उसका संपर्क इंस्टाग्राम पर सुनील मिश्र से हुआ। वह सेना में नौकरी करता ...