महोबा, अक्टूबर 27 -- महोबा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने एक युवती पर बेटे को परेशान कर पैसा वसूलनें की शिकायत करते हुए जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराते हुए छानबीन शुरु कर दी है। महोबकंठ थाना क्षेत्र के गांव दादरी निवासी 25 वर्षीय कोमल पुत्र रामेश्वर मुख्यालय के बिलबई तिराहा के पास किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मुख्यालय के कीरत सागर में चल रही सेल्फ डिफेंस स्टडी सेंटर में तैयारी करता था। रविवार को गांव से आने के बाद छात्र का सोमवार को झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन पर बरीपुरा गांव के पास से शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव के पास से मिले आधार से परिजनों को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि एक युवती बेटे क...