प्रयागराज, जून 14 -- प्रयागराज। शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह फांसी पर लटकता उसका शव मिला। घटना बेली कालोनी की है। छात्र ने खुदकुशी क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस जांच कर रही है। प्रतापगढ़ के दलापुर झीरी गांव निवासी राम प्रताप यादव का 20 वर्षीय बेटा साहिल यादव शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। हाल ही में वह बेली कॉलोनी के एक मकान में रहने आया था। सुबह मकान मालिक की सूचना पर कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे उसके आत्महत्मा करने की वजह का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने साहिल के घरवालों को सूचित कर दिया है। उनके आने पर ही घटना की वजह पता चल सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...