बेगुसराय, जनवरी 27 -- मंझौल, एक संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरसीएस कॉलेज मंझौल में प्राचार्य प्रो. कमलेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रचार्य ने लोकतंत्र के परिपेक्ष में संविधान के निर्माण एवं गणतंत्र दिवस के महत्व पर भाषण दिया। प्राचार्य ने टीम लीडर समेत सदस्यों तथा भाषण, लेखन, रंगोली समेत अन्य प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर कॉलेज के शिक्षक कर्मी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रमोद कुमार, अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ नवीन कुमार, मंझौल थाना में थाना अध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी तथा अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव प्रियदर्शी ने झंडा फहराया। संत पॉल सीनियर सेके...