सिद्धार्थ, सितम्बर 28 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय में मेंहदी व ड्राइंग प्रतियोगिता हुई। मेहंदी प्रतियोगिता में छात्रा रिंका प्रथम, इकरा द्वितीय, स्नेहा तृतीय, संध्या वर्मा चतुर्थ व रिया ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में अंशिका प्रथम, प्रिया द्वितीय, सपना अग्रहरि तृतीय, नेहा चतुर्थ व साधना गौतम ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। सभी छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अहमद फरीद अब्बासी,डॉ.शफीक अहमद, डॉ.तेज कंवर, शोएब अख्तर, दिलीप दुबे, गीता चौधरी,सहकार अहमद, इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे। महिला सुरक्षा को लेकर छात्राओं को किया जागरूक रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई में पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को ...