सीवान, जनवरी 22 -- बड़हरिया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रखंड के किसान अपनी अपनी अलग अलग उत्पाद को लेकर काफी सजग है। जिसको लेकर प्रखण के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के मालिक टोला गांव में गठित सद्भभावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह के अध्यक्ष मुकेश कुमार के सब्जी फार्म का निरीक्षण बीएओ मनोज कुमार और एटीएम सतीश सिंह ने किया। फार्म पर ब्रोकली गोभी, लाल पत्ता गोभी, चुकंदर, गाजर, मूली,फूल गोभी,चना,मटर सहित अन्य खेती का बारीकी से निरीक्षण करते हुए किसान के कार्यों की सराहना की। किसान मुकेश कुमार ने बताया कि पांच फ़रवरी को राज्य स्तरीय सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता है जिसमें भाग लेने के लिए सारी तैयार किया जारहा है, जो अन्य से अलग होगा। मौके पर प्रिंस कुमार, हजारीलाल शर्मा, उमेश कुमार, धर्मनाथ प्रसाद सहित अन्य किसान थे।

हिंदी हिन्दुस्...