दुमका, दिसम्बर 20 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिटिकबोना लव कुश छात्रावास के खो-खो टीम के खिलाड़ी (छात्र), प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए धनबाद रवाना हुए। बता दें कि विद्या विकास समिति द्वारा धनबाद में प्रांतीय शिशु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रविंद्र कुमार मधूप ने बताया कि स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, रतनपुर, टुंडी, धनबाद में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। खो खो टीम के कोच सह संरक्षक आचार्य अमित ने जानकारी देने हुए बताया कि 20 दिसंबर तक आयोजित सिटिकबोना खो खो टीम अपने कप्तान नागेश्वर मांझी, उप कप्तान समीर सोरेन के साथ रुपेश सोरेन, विक्की दर्वे सहित साहिल सोरेन, दिलीप मुर्मू, दिनेश राय, जितेंद्र हेंब्रम, अनूप लाल मुर्मू, ...