रुडकी, दिसम्बर 24 -- कलियर। मेहवड़ कलां में स्थित जीवन ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का बुधवार को समापन किया गया। इसमें कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने जमकर अपने जोहर दिखाए। जीवन ज्योति इंटर कॉलेज मेहवड़ कला में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के समापन पर फ्रूट रेस, कार रस, फ्लावर रेस, फ्लैग, रेस, मिकी माउस, जलेबी रेस, स्लो साइकलिंग सहित अन्य प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समापन के दौरान मुख्य अतिथियों में सब इंस्पेक्टर कबूल सिंह जुडियाल, स्वदेशी फार्मेसी के एमडी अंकित आर्य, एसडीओ संजीव कुमार और एसडीओ पूनम रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...