बस्ती, दिसम्बर 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। लिटिल फ्लावर्स स्कूल मधुपुर वाल्टरगंज में शुक्रवार को वार्षिक क्रीड़ात्सव-2025 का समापन धूमधाम एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक राजेश जैसवाल, विशिष्ट अतिथि राघवेंद्र सिंह रहे। अतिथियों ने डॉ. आरएस सिंह, प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह व निदेशिका अपर्णा सिंह के साथ दीप जलाकर शुभारंभ किया। समापन पर क्रिकेट एवं कबड्डी के खेलों का रोमांच रहा। 100 मीटर दौड़ के बालिका व बालिका वर्ग में अलवीरा खातून, आदित्य यादव, 200 मीटर दौड़ में खुशी, दिव्यांश, डिस्क थ्रो में खुशी, शिखिल कुमार, हर्डल रेस में खुशी, अमन, रिले रेस में अनुष्का सोनी, शिवम चौरसिया अव्वल रहे। शॉट पुट बालक वर्ग व बालिका वर्ग में विभांशु सिंह व पायल सोनी प्रथम स्थान पर आए। सामूहिक खेलों में कबड्डी बालक व बालि...