एटा, सितम्बर 3 -- अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित संकुल स्तरीय साहित्यिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता रानी अवंती बाई कन्या इंटर कॉलेज साक्षी धाम जलीलपुर कासगंज में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में संकुल के सात विद्यालयों ने भाग लिया था। प्रश्न मंच के बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एटा के कुशाग्र राजपूत 7डी, आदर्श मिश्रा 7डी एवं उज्जवल आर्य 7 ए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्न मंच किशोर वर्ग में अंश कुमार 9ई,आरव सोलंकी 9डी , आरव राजपूत 9सी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कथा कथन प्रतियोगिता में बाल वर्ग में अनुशेख सिंह ने प्रथम स्थान, आशु भाषण प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में सुनिधि सिंह 9एफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग में दीक्षा यादव 12 एच ने प्रथम स्थान प्रा...