लखीमपुरखीरी, जून 7 -- दुधवा टाइगर रिजर्व के तहत पर्यटन परिसर में स्कूलों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। दुधवा पार्क की तरफ से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रभजोत कौर इंडियन एकेडमी ने पहला, परमीत कौर गोल्डन फ्लावर ने दूसरा, परिधि राठौर स्मृति स्कूल बोझवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगितामें गोल्डन स्कूलकी रिद्धी विश्वकर्मा, अलीमा रहमानी ने पहला, छाजूराम भीरा की सोभी व सना ने दूसरा व इंडियन एकेडमी की जसमीत कौर व नवनीश कौर ने तीसरा स्थान पाया। लंबी कूद छात्र वर्ग में गोल्डन स्कूल के देवांश शुक्ला पहला, छाजूराम भीरा के आदिल अली दूसरा व दि नेचर सोसाइटी के सिद्धार्थ गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अन्य प्रतियोगिताओं में भी प्रति...