बागेश्वर, जनवरी 24 -- सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में समान नागरिक संहिता दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ. अवधेश तिवारी ने कहा कि समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में महिला अधिकारों की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. लता आर्या ने यूसीसी के सामाजिक महत्व एवं प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज सुधार के लिए महत्त्वपूर्ण बताया। डॉ. शेर राम टम्टा ने यूसीसी के ऐतिहासिक एवं संवैधानिक पहलुओं पर बात करते हुए इसकी उपयोगिता बताई। डॉ. दिवाकर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ने सबसे पहले यूसीसी को लागू किया और यह हमारे लिए गौरव का विषय है। कार्यक्रम का संचालन यूसीसी नोडल डॉ...